Wednesday, Sep 11 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में चोरी की घटना में शामिल छह चोर गिरफ्तार

छपरा,29 जुलाई (वार्ता) बिहार में सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सारण के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -1 राजकिशोर सिंह ने सोमवार को यहाँ पत्रकार वार्ता में बताया कि छह से अधिक चोरी के मामले पिछले दिनों सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुये थे।
श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक टीम का गठन कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मंगरपाल गांव निवासी राज कुमार, कुंदन कुमार, मंगरपाल नूरन गांव निवासी स्वर्णाभूषण व्यापारी भोला साह, सोनू कुमार तथा सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा रंजीत कुमार उर्फ भीम महतो तथा अशोक महतो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया कई सामान बरामद किया है।
सं. प्रेम
वार्ता
image