राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 31 2024 10:56PM जमुई : पुलिस वर्दी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आठ गिरफ्तारजमुई, 31 जुलाई (वार्ता) बिहार में जमुई जिला पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बुधवार ने यहां बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस की वर्दी में रौब दिखाकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों में नरेश कुमार साव, लखीसराय वहीं पवन कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, नंद कुमार और उमेश कुमार सभी मुंगेर जिले के हैं। पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो भोले वाले लोगों को टावर लगाने, पैसा डबल करने, नकली सोना का सिक्का देने के बहाने बुलाते हैं और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। श्री सुमन ने बताया कि मंगलवार देर संध्या बरहट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति के साथ दो लोगों के द्वारा टावर लगाने के नाम पर मिलने के लिए बरहट थाना इलाके के पास सात से आठ की संख्या में एक स्कॉर्पियो से पुलिस की वर्दी में आए लोगों के द्वारा उनके साथ लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित व्यक्ति की सूचना पर बरहट पुलिस ने सभी अपराधियों का पीछा किया। अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें पकड़े गए अपराधियों में दो लोग होमगार्ड से जुड़े हैं, जिसमे नंद कुमार हाल में ही रिटायर हुआ है, वहीं उमेश कुमार होमगार्ड का जवान है। नरेश कुमार साव पर जाली नोट बदलने का मामला दर्ज है। फर्जी वर्दी, फर्जी नेम प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया जाता था।सं प्रेम सूरज वार्ता