राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 2 2024 3:25PM निलंबित भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर बालू बेचारांची,02अगस्त (वार्ता)झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायकों ने बालू को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने आज सुबह 10:45 बजे विधानसभा के पोर्टिको में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए किलो की दर से बालू बेचकर सरकार की बालू नीति का विरोध किया। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता और नीरा यादव ने विधानसभा के बाहर बालू का स्टॉल लगा रखा था। जहां दूसरे भाजपा विधायक खरीदारी करते नजर आए। विधायक नीरा यादव और विधायक शशिभूषण मेहता के बीच बालू बेचने को लेकर होड़ मची थी। नीरा यादव ने कहा कि उनका बालू स्वर्णरखा नदी का बढ़िया बालू है। बावजूद इसके वह100 रुपये किलो बेच रही हैं। दूसरी ओर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि वह कोयल नदी का बालू लाकर यहां बेच रहे हैं। चूंकि रास्ते में बालू लाने के दौरान कई थानों को पैसा देना पड़ता है, इसलिए उनका बालू थोड़ा महंगा है। भानु प्रताप शाही ने शशिभूषण मेहता से 1000 रुपए किलो बालू खरीद कर कहा कि राज्य में किसी भी गरीब या नन टैक्स पेयर को फ्री बालू नहीं मिल रहा है। बालू की कालाबाजारी से एक ओर जहां बालू के दाम आसमान छू रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार चुनाव को सामने देख सिर्फ राज्यवासियों को धोखा देने के लिए लोकलुभावन घोषणा कर रही है। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के गरीबों और नन टैक्स पेयर जनता को फ्री बालू देने की घोषणा की है।विनय वार्ता