Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


यात्री सुविधाओं और रेल परियोजनाओं को उन्नत करने के हो रहे हरसंभव प्रयास : जीएम

भागलपुर 02 अगस्त (वार्ता) पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद ए. देउस्कर ने आज कहा कि बिहार एवं झारखंड में अवस्थित पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और रेल परियोजनाओं को उन्नत करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री देउस्कर ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-साहेबगंज एवं जमालपुर-किऊल रेलखंडों का निरीक्षण करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दोनों रेलखंडों पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा संवर्धन के निरंतर विकास की दिशा में एक योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न रेल परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने का हरसंभव कोशिश जारी है।
महाप्रबंधक ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मालदा मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्धारित अवधि में कार्य पूरा होने के बाद उन स्टेशनो के लुक आकर्षक होने के साथ साथ यात्री सुविधाओं में काफी वृद्धि होगी।
श्री देउस्कर ने कहा कि मालदा मंडल में रेल यात्रा की सुगमता के उपायों, रेल सुविधाओं की स्थितियों तथा यात्रियों की समस्याओं से अवगत होने के लिए उनके द्वारा प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया गया और इसमें पाई गई खामियों को दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैय्या कराना हमारा दायित्व है।
महाप्रबंधक ने कहा कि दोनों रेलखंडों पर चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए संबंधित एजेंसियों को कहा गया है ताकि निर्धारित समय पर काम पूरा हो सके और यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगे। इस मौके पर मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सूरज
वार्ता
image