राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 3 2024 4:23PM सारण :सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी की हत्याछपरा, 03 अगस्त (वार्ता) बिहार में सारण जिले में सोनपुर थाना क्षेत्र में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रतुआ थाना क्षेत्र निवासी निमाइचंद मंडल, सोनपुर रेल प्रबंधक कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के डिस्पैच विभाग में कार्यरत था।वह सोनपुर रेल मंडल द्वारा प्रदत्त रेलवे क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। उसके पुत्र ने पुलिस के समक्ष दिए गए आवेदन में कहा कि उसके पिता शुक्रवार को दोपहर में खाना खाने घर नहीं आये थे। कार्य सम्पन्न होने के बाद भी संध्या 6 बजे तक वे घर वापस नहीं आये, जिसके बाद उनकी खोज शुरू की गई। खोजबीन के दौरान देर रात को उनका शव मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पार्क के समीप पाया गया, जिसकी जानकारी तुरंत ही स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद आज शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं प्रेमवार्ता