राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 3 2024 5:22PM जमुई में नदी में डूबकर किसान की मौतजमुई,03 अगस्त (वार्ता )बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किसान के नदी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेलदारी गांव निवासी किसान कैलाश सिंह (64) नदी में लगे मोटर पंप से धान की खेत में पटवन कर रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए,जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।सं. प्रेम वार्ता