राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 3 2024 5:52PM जमुई :कुख्यात अपराधी रतन चौधरी अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार,जमुई,03 अगस्त (वार्ता )बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात अपराधी रामरतन चौधरी और उनके सहयोगी सोनू कुमार उर्फ बैला को गिरफ्तार कर लिया। जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने शनिवार को बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी की दो अपराधी रामरतन चौधरी और सोनू कुमार उर्फ बैला के द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही थी।रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान मारने की धमकी दी जा रही थी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और शुक्रवार की रात सिकंदरा मुख्य चौक के पास से राम रतन चौधरी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।श्री सुमन ने बताया कि रामरतन चौधरी पर सिकंदरा थाने में सात मामला, सहित नवादा के अकबरपुर,वारसलीगंज,रजौली, टाउन थाना एवं कादिरगंज थाना में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। राम रतन चौधरी पर हत्या, हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट,रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है,वहीं सोनू कुमार उर्फ बैला पर सिकंदरा थाने में दो मामला दर्ज है।सं. प्रेम वार्ता