Tuesday, Sep 10 2024 | Time 09:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अपराधियों के सामने घुटने टेक देने वाली हेमंत सरकार से आम जनता के सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है: बाबूलाल मरांडी

रांची,03अगस्त (वार्ता) झारखंड के रांची स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को रिम्स पहुंचे।
उनके साथ कांके के विधायक समरी लाल भी साथ में थे। श्री मरांडी ने डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से घटना की जानकारी ली। इसके बाद
मृतक की पत्नी से मिल कर जानकारी ली और भरोसा दिया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।
मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में मरांडी ने कहा कि घटना दुखद है। जिस तरह से अपराधी में घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने जिस प्रकार से स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की हत्या की गई है। तत्परता के साथ बिना विलंब किए अपराधी को पकड़ना चाहिए। तकनीक के सहारे ही उसे पकड़ा जा सकता है। बताया गया कि अपने दोस्त के साथ वह गए थे और खाना पीना खाकर लौट रहे थे। उन्हें जहां जाना था वह नहीं पहुंच पाए। वह दूसरे रास्ते में आगे बढ़ गए। जहां घटना हुई है वहां के मोबाइल लोकेशन की जांच करने पर दो-तीन दिन के अंदर ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर मरांडी ने स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि एक युवा आदिवासी पुलिस अफसर का असमय इस दुनिया से चला जाना अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने अपने स्वार्थ के लिए राजधानी रांची तक को अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया है। राजधानी रांची में सुरक्षा के कथित चाक-चौबंद होने के बावजूद अपराधी बेखौफ ढंग से सरेआम वकीलों, पुलिस, बड़े बड़े प्रतिष्ठान के संचालकों तक की हत्या कर रहे हैं। अपराधियों के सामने घुटने टेक देने वाली हेमंत सरकार से आम जनता के सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? हेमंत सरकार ने अपने घटिया कानून व्यवस्था के कारण साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों का जीवन संकट में डाल दिया है।
विनय
वार्ता
image