राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 3 2024 8:38PM सारण: सड़क दुर्घटना में विकलांग व्यक्ति की मौतछपरा, 03 अगस्त (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर अनियंत्रित वाहन ने चैनपुर गांव निवासी अशर्फी साह (57) को अपनी चपेट में ले लिया।इस घटना में अशर्फी साह की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं. प्रेम वार्ता