Tuesday, Sep 10 2024 | Time 09:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गया में एयरटेल कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख की लूट, दो गिरफ्तार

गया, 03 अगस्त ( वार्ता )बिहार में गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एयरटेल के एक कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि नई बाजार के समीप अपराधियों ने एयरटेल के कर्मचारी विदु कुमार को गोली मारकर 14 लाख रुपए लूट लिए।
सूत्रों ने बताया कि घायल को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी की रकम बरामद कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, और कारतूस भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
प्रेम
वार्ता
image