Tuesday, Sep 10 2024 | Time 10:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या

मुजफ्फरपुर, 04 अगस्त (वार्ता) बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्ला रोड से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी पीट-पीटकर हत्या की गयी है। मृतक की पहचान मिठनपुर थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मुहल्ला निवासी आकाश कुमार (22) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को जांच के लिये बुलाया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रेम
वार्ता
image