Tuesday, Sep 10 2024 | Time 10:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर में वाहन से कुचल कर कांवरिया की मौत, एक अन्य घायल

भागलपुर, 04 अगस्त (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में रविवार को कंटेनर वाहन से कुचल कर एक कांवरिया की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृत कांवरिया की पहचान सागर ग्वाला 45 वर्ष के रुप में हुई है जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले के राजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे के समय सागर कटिहार स्थित अपने रिश्तेदार सौरभ कुमार के साथ जल भरकर मोटरसाइकिल से देवघर जा रहा था। इस दौरान सबौर क्षेत्र के बंशीटीकर गांव के निकट पीछे से तेज गति से आए एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों कंटेनर के नीचे आ गया और कुचल जाने से सागर ग्वाला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल सौरभ कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से भागकर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सं.सतीश
वार्ता
image