Tuesday, Sep 10 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण : पंडई नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत

बेतिया, 04 अगस्त ( वार्ता ) बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र में रविवार को पंडई नदी में स्नान करने के क्रम में दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान बैरटवा निवासी रंकू चौरसिया के आठ वर्षीय पुत्र कृषक कुमार एवं नवलपुरथाना के नवलपुर निवासी अशोक यादव की नौ वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है।
इस बीच थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया गया है । मामले की जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि नेहा अपनी मां रीता देवी एवं कृषक अपनी नानी गालो देवी के साथ बैरटवा गांव से पूरब पंडई नदी में मिट्टी लेने गए थे। इन दोनों मिट्टी खोदने में मग्न हो गए। इसी दौरान नेहा और कृषक नदी में स्नान करने लगे |तभी रीता देवी अपनी बच्ची को डूबते देख बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों डूबने लगे |ग्रामीणों की मदद से माँ को तो बचा लिया गया लेकिन बच्ची डूब गई। काफी मशक्कत से दो घंटे बाद कृषक का भी शव बरामद किया गया।
सं.सतीश
वार्ता
image