राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 5 2024 10:56AM जमुई में सात दुकान में लगी आग , लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्टजमुई, 05 अगस्त (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सात दुकान में आग लगने से लाखों रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार की सुबह सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपनी चाय की दुकान पर चाय बना रहा था। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण आग लग गई, जिससे चाय दुकानदार झुलस गया।इस दौरान आग ने आसपास के छह अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। चाय दुकानदार को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।सं प्रेमवार्ता