राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 5 2024 1:49PM पटना में पंजाब नेशनल बैंक से 20 लाख रूपये की लूटपटना, 05 अगस्त (वार्ता) बिहार में पटना जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक से करीब 20 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार चार संख्या में अपराधियों ने कोरेया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।प्रेम वार्ता