राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 5 2024 10:07PM जीतन सहनी हत्याकांड का उद्भेदन करने वाली दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफापटना/दरभंगा 05 अगस्त (वार्ता) बिहार के पूर्व मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की तेज तर्रार अधिकारी दरभंगा की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफे का एक पत्र पुलिस मुख्यालय को भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी दरभंगा की एसपी (ग्रामीण) काम्य मिश्रा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का एक पत्र बिहार पुलिस मुख्यालय को भेजा है। हालांकि सरकार को उनका इस्तीफा स्वीकार करने और प्रक्रिया का पालन करने में कुछ समय लगेगा। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से ओडिशा की निवासी आईपीएस काम्या मिश्रा का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से चयन होने के बाद पहले हिमाचल प्रदेश कैडर आवंटित किया गया था। बाद में उनका कैडर बदलकर बिहार किया गया। उनके पति अवधेश दीक्षित भी वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी हैं। वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की इस वर्ष 16 जुलाई को दरभंगा ज़िले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके घर में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले का उद्भेदन करने के लिए ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में ही विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो दिन के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था।सं. सूरज शिवा वार्ता