राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 8 2024 8:36PM सारण से अपहृत तीन महिला सकुशल बरामदछपरा, 08 सितम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर, मुफस्सिल तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र से अपहृत तीन महिलाओं को जिला पुलिस ने 24 घंटे में मुक्त करा लिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार सिंह की पुत्री स्वीटी कुमारी, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 382/24 में बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी स्व. आलोक ठाकुर की पत्नी पूजा देवी तथा भगवान बाजार थाना नबीगंज मोहल्ला निवासी राधा राय की पुत्री खुशबू कुमारी को मुक्त कराया गया है। बरामद सभी लोगों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। डॉ. अशीष ने बताया कि इस दौरान अपहरणकर्ता मौके का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।सं.सतीशवार्ता