राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 9 2024 10:48AM सारण में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौतछपरा, 09 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि गोदना मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने गोदना गांव निवासी जगन्नाथ प्रसाद साह के पुत्र अंगद कुमार (30) को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया इस घटना से आक्रोश लोगों ने शव को मुख्य पथ पर रख कर सड़क जाम कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं प्रेमवार्ता