राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 12 2024 6:08PM सारण : चोरी की मोटरसाईकिल के साथ युवक गिरफ्तारछपरा, 12 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की मांझी थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि घोरहट शिव मंदिर के सामने रात्रि गश्ती की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एवं तलाशी ली जा रही थी। पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल सवार युवक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मांझी चैनपुर गांव निवासी जुगनू यादव के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा-303(2)/317(2)(3)(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।सं प्रेमवार्ता