राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 13 2024 12:42PM सारण में अपराधियों ने की मंदिर में चोरीछपरा, 13 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में अपराधियों ने चोरी की है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को यहां बताया कि दौलतगंज मुहल्ला स्थित बटुकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित ध्रुव कुमार मिश्रा 'मुन्ना बाबा' ने थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि मंदिर में शंकर भगवान की मूर्ति में लिपटे नागराज की चोरी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो पाया कि एक व्यक्ति हाथ जोड़कर शंकर भगवान के मूर्ति की पूजा करने के बाद उनके गले में लटके नागराज को उठा कर अपने कपड़े में छिपा कर बाहर निकल आता है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) दर्ज करने के साथ ही उक्त चोर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।सं प्रेमवार्ता