Sunday, Oct 13 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर में ईट-भट्ठा के मुंशी की हत्या

भागलपुर, 13 सितंबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ईट-भट्ठा के मुंशी की तेज हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि शंकरपुर गांव निवासी अंकित कुमार (30) गुरूवार की रात ईंट-भट्टा से काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए पराधियों ने उसे जबरन रोका और तेज धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के लिखित बयान पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।
सं प्रेम
वार्ता
image