Sunday, Oct 13 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण :बैंक लूट की घटना में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 13 सितम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में जून माह में बैंक लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को यहां बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आठ अपराधियों द्वारा तीन जून को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था।शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना का प्रयोग कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत गांव निवासी लूट कांड में शामिल अपराधी राहुल कुमार को भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सं. प्रेम
वार्ता
image