राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 13 2024 6:43PM गया : मां को देखने अस्पताल पहुंचे बेटे की पेड़ से दबकर मौतगया, 13 सितंबर (वार्ता) बिहार में गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप स्थित एक विशाल पेड़ के अचानक गिर जाने के कारण 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां निवासी सीमा खातून को बुखार और उल्टी की शिकायत के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। मां को देखने जमुआवाँ गांव निवासी 25 वर्षीय मो. तसब्बर अस्पताल पहुंचा था। रात्रि करीब डेढ़ बजे युवक अपनी मां के लिए पानी लाने के लिए इमरजेंसी वार्ड के गेट के समीप लगे नल पर गया था। वहां वह पानी भर ही रहा था, इसी बीच अचानक पेड़ गिरने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा इंदु मियां ने बताया कि उनका भतीजा काफी गरीब तबके से आता था। किसी तरह खिलौने बेचकर वह घर चलाता था। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और सरकार उचित मुआवजा दे ताकि उसके परिवार की आर्थिक मदद हो सके। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हुई है। घायल होने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया था लेकिन चोट गहरी होने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रयास होगा कि उसके परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।सं.सतीशवार्ता