Sunday, Oct 13 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गया : कुएं की सफाई करने के दौरान तीन युवकों की दम घुटने से मौत

गया, 13 सितंबर (वार्ता )बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं की सफाई करने के दौरान तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चकसेव गांव में कुएं की सफाई करने के लिए एक युवक कुएं में उतरा था। इस दौरान उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और उसका दम घुटने लगा।यह देखकर दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे,लेकिन उनका भी दम घुटने लगा। इस घटना में तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान ललन कुमार,चिंकू तिवारी और सुभाष कुमार के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेम
वार्ता
image