राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 13 2024 6:43PM जमुई में युवक की गोली मारकर हत्याजमुई, 13 सितंबर (वार्ता )बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अंबा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान सापो निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया।शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल )की टीम बुलाई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।सं. प्रेम वार्ता