राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 14 2024 3:11PM सारण में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौतछपरा, 14 सितम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि ठहरा गांव निवासी सुदर्शन सिंह का पुत्र सत्येन्द्र कुमार (40) शुक्रवार की रात में अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए एक ओझा के पास लेकर पहुंचे, जहां स्थिति और खराब होने पर उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद आज शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं प्रेमवार्ता