राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 14 2024 3:11PM सारण : नहर में गिरकर महिला की मौतछपरा, 14 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला की नहर के पानी में गिरकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुदरबाघा गांव निवासी केशव राम की पत्नी गीता देवी (39)अहले सुबह शौच करने के लिए गांव के समीप से गुजर रहे नहर के समीप गयी थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को नहर से बाहर निकालकर उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतका के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं प्रेमवार्ता