Friday, Oct 4 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मधेपुरा :ऑपरेशन मुस्कान के तहत 23 लोगों के चेहरों पर पुलिस ने लौटाई खुशियां

मधेपुरा, 14 सितंबर (वार्ता )बिहार में मधेपुरा जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 23 खोये या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को उनके मूल धारकों को सौंप दिया ।
मधेपुरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 23 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल दिया गया । खोये या गुम हुए मोबाईल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी। लोगों ने इस पहल के लिए जिला पुलिस की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने यहां बताया कि मधेपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें कुल 23 खोये या गुम हुए मोबाईल फोन बरामद कर उनके धारकों को सौंपा गया है। इस अभियान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को अलग से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि ऐसे मामलों को चिन्हित कर ऑपरेशन मुस्कान अभियान को को और भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए।
सं.प्रेम
वार्ता
More News
बिहार में प्रमाणित बीज का उत्पादन होगा दुगुना : मंगल

बिहार में प्रमाणित बीज का उत्पादन होगा दुगुना : मंगल

03 Oct 2024 | 10:06 PM

पटना 03 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने आज कहा कि राज्य में प्रमाणित बीज का दुगुना उत्पादन होगा और किसानों के उत्पादित गेहूं बीज का शत्-प्रतिशत क्रय विभाग करेगा।

see more..
image