राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 14 2024 6:34PM बिहार में अफसरशाही हावी, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा : कांग्रेसपटना 14 सितंबर (वार्ता) बिहार कांग्रेस की विधायक एवं पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रतिमा दास ने नीतीश सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के कल्याण के कार्य तो करता है लेकिन इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कांग्रेस विधायक ने शनिवार को यहां कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में अफसरशाही हावी है उससे आम लोगों का कल्याण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रहे हैं कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए। किस तरीके से बिहार के अफसर मनमानी कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए। श्रीमती दास ने बिहार के विकास कार्यों पर हो रही राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि इस तरीके से वाद-प्रतिवाद नहीं करना चाहिए। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि इस तरीके से राजनीतिक पार्टी को एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए इससे जनता के कार्य बाधित होते हैं और अफसर शाही हावी होती है। जिस तरीके से बिहार में अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं। बिहार में किसी भी अधिकारी के पास जाने पर काम करने के लिए चढ़ावा देना पड़ता है । उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार वैकेंसी निकाल रही हैं उसमें दलित के बच्चे को आरक्षण नहीं मिल रहा है। इस तरीके से बिहार के मुद्दे होने चाहिए न कि एक दूसरे पर आरोप लगाने चाहिए।उपाध्याय सूरजवार्ता