Sunday, Nov 3 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : आईटी विभाग का ईएसडीएम में निवेश लाने के लिए नैसकॉम से करार

पटना 07 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के सूचना प्रावैधिकी (आईटी) विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मन्यूफैक्चरिंग (ईएसडीएम) में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने और डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के युवाओं के लिए वृहत स्तर पर रोज़गार सृजन के उद्देश्य से आज नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
राज्य के सूचना प्रावैधिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार आईटी नीति 2024 को 08 जनवरी 2024 को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने इस नीति के अंतर्गत हुई प्रगति को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "बिहार की आईटी नीति, 2024 तेजी से कार्यान्वित हो रही है और इसके तहत आईटी तथा ईएसडीएम क्षेत्र की बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जा रहा है। एयरटेल, सीटीआरएलएस ने जहां राज्य में लगभग 450 करोड़ रुपये के निवेश से उन्नत आईटी आधारभूत संरचना विकसित करने का प्रस्ताव दिया है वहीं लगभग 10 से ज़्यादा आईटी कंपनियों ने यहां निवेश को लेकर विशेष रुचि दिखाई है।
श्री सुमन ने कहा कि बिहार में आईटी प्रक्षेत्र में निवेश का माहौल तेजी से बदल रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नित नए अवसर भी बढ़ रहे हैं। बड़ी आईटी कंपनियां यहां निवेश के लिए उत्साहित हैं। बिहार आईटी नीति 2024 एवं नैसकॉम के साथ किया गया एमओयू राज्य में आईटी प्रक्षेत्र में निवेश तथा रोजगार सृजन में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए उत्प्रेरक सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि नैसकॉम आईटी और बीपीएम क्षेत्र में भारत का एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक संगठन है। नैसकॉम, जिसमें 3000 से अधिक सदस्य कंपनियां शामिल हैं, भारत के टेक उद्योग की सम्पूर्ण श्रेणी को प्रस्तुत करता है। स्टार्टअप से लेकर वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक तथा उत्पाद एवं सेवा कंपनियों से लेकर इंजीनियरिंग फर्मों तक एक उद्देश्यपूर्ण संगठन के रूप में नैसकॉम सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के साथ मिलकर भारत और अब बिहार को भी विश्वस्तरीय उत्पादों, सेवाओं और डिजिटल प्रतिभा को बढ़ावा देने वाले विश्वसनीय केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है।
शिवा सूरज
जारी (वार्ता)
More News
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार

02 Nov 2024 | 9:41 PM

पटना/पूर्णिया 02 नवंबर (वार्ता) बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जानेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

see more..
नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

02 Nov 2024 | 9:41 PM

पटना 02 नवम्बर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर आज घाटों का निरीक्षण किया।

see more..
image