राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Oct 22 2024 2:54PM सारण में 31 नाबालिग लड़की मुक्त,चार आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तारछपरा, 22 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 31 नाबालिग लड़की को मुक्त कराकर चार आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली पुलिस ने सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष से मिलकर अमनौर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालक के यहां नाबालिग लड़की होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने अमनौर थाना पुलिस को निर्देश दिया कि दिल्ली पुलिस को सहयोग कर नाबालिग लड़की को मुक्त कराने की दिशा में कार्य सम्पन्न कराया जाये। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस और अमनौर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालक के ठिकानों पर छापामारी कर 31 नाबालिग लड़की को मुक्त कराने के साथ ही चार आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।सं प्रेमवार्ता