Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


केवल मतदान कर्मियों के आवागमन में ही स्कूली वाहनों का करें इस्तेमाल : के. रवि कुमार

रांची,22 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान के दिन सार्वजनिक यातायात को न्यूनतम प्रभावित करते हुए वाहनों का प्रबन्धन करें।
श्री कुमार ने आज निर्वाचन सदन से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों एवं वाहन प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि मतदान दिवास के दिन आमजनों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो एवं आम जन-जीवन प्रभावित नहीं हो।
श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के कार्यों में इस्तेमाल के लिए स्कूली वाहनों को भी अधिग्रहित करने के प्रावधान है। स्कूली बच्चों की कक्षाओं को न्यूनतम बाधित करते हुए केवल पोलिंग पार्टी के आवागमन के लिए ही इन वाहनों का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हेतु मतदान दिवस के 2 दिन पूर्व अर्थात 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 11 नवंबर की संध्या में वाहनों को निर्वाचन कार्य के लिए मंगवाया जाए एवं मतदान के अगले ही दिन सुबह में स्कूली वाहनों को मतदान कार्य से मुक्त कर दिया जाए, जिससे मात्र 1 दिन के लिए ही स्कुलों में वाहन की अनुपलब्धता हो सकती है। इसी प्रकार 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में भी स्कूली वाहनों का न्यूनतम उपयोग किया जाए।
विनय
जारी वार्ता
image