राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Oct 22 2024 4:27PM झारखंड के दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरूरांची,22 अक्टूबर (वार्ता)झारखंड में दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।नामांकन शुरू होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा। अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी तथा एक नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इन क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होगा । झारखंड में*दूसरे चरण* में जिन 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है उनमें राजमहल, बोरियो(अजजा), बरहेट (अजजा), लिट्टीपाड़ा (अजजा), पाकुड़, महेशपुर (अजजा), शिकारीपाड़ा (अजजा), नाला, जामताड़ा, दुमका (अजजा), जामा (अजजा), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (अजा), पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ (अजा), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (अजा), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी (अजजा) शामिल हैं।विनय वार्ता