राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Oct 22 2024 4:41PM झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने तीन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीरांची,22 अक्टूबर (वार्ता)भाकपा माले राज्य कमिटी झारखंड ने विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आहवान किया है। पार्टी के राज सचिव मनोज भक्त ने आज कहा कि भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है ।चुंकि गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, राज्य कमिटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी। श्री भक्त ने कहा कि भाकपा माले ने अपने सीटों पर जनसंघर्षों में तपे-तपाए कार्यकर्ताओं को ही उतारा जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं। झारखंडी जनता की आकांक्षाओं को मूर्त करने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं। धनवार से राजकुमार यादव,सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी को भाकपा माले ने अपना उम्मीदवार बनाया है।विनय वार्ता