Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:30 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सहरसा : तकनीकी विभागों की संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

सहरसा, 22अक्टूबर (वार्ता ) बिहार में सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों/संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यपालक अभियंता पूर्वी तटबंध कोपरिया द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागीय अभियंता द्वारा बताया गया कि हाल ही में बाढ़ के दौरान क्रमश:स्पर संख्या 105 किलोमीटर ,108.06 किलोमीटर 111.50 किलोमीटर,112 किलोमीटर, 113 किलोमीटर, 115.20 किलोमीटर पर पानी का ओवरफ्लो हुआ।
जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि इन चारों स्पर पर बाढ़ के कारण यदि कोई विरूपण परिलक्षित हुआ है एवं मरम्मत करने की आवश्यकता है के संबंध में सुस्पष्ट मंतव्य के साथ प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे ससमय यथोचित कारवाई की जा सके एवं इसके अतिरिक्त अगर कोई और भी पॉइंट चिन्हित हो तो उसके संबंध में भी जिला प्रशासन को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध चन्द्रायण, कोपड़िया,निर्मली,सुपौल द्वारा बताया गया कि बांध पर अतिक्रमण होने के कारण बांध पर रिसाव होने की संभावना रहती है इस संबंध में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बांध पर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कर्णपुर के राजनपुर रोड में अतिक्रमण होने के कारण सड़क का निर्माण अधूरा है इस संबंध में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा के संदर्भ में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब हो रहा है,इस पर गहरी नाराजगी प्रकट की गई एवं योजनाओं की कार्य धीमी रहने के कारण कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा को संबंधित संवेदक जिनके द्वारा योजना पूर्ण करने में व्यर्थ का विलंब किया जा रहा है के विरुद्ध अब तक क्या कार्रवाई की गई है से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, साथ ही साथ जो भी रोड मेंटेनेंस में है उसकी सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहरसा के द्वारा बताया गया की जेल का बाउंड्री वॉल एवं स्टेडियम का बाउंड्री वॉल अतिक्रमण रहने के कारण निर्धारित कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है, तदनुसार कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,सहरसा को अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर एवं अंचलाधिकारी कहरा से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल को उन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है,जिनसे सम्बन्धित निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है एवं भूमि उपलब्धता संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा सहित अन्य तकनीकी विभागों को निर्माणधीन योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।समीक्षा क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग नियंत्रणधीन सड़को की वर्तमान स्थिति की जांच हेतु स्थानीय प्रशासन एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों को प्राधिकृत करने के लिये आवश्यक कारवाई का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया है।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी तकनीकी विभागों को संचालित योजनाओं के गुणवतापूर्ण, ससमय पूर्णता के लिये आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता
image