राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 11 2024 10:52AM मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में दादा-पोता की मौतमधेपुरा, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार में मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पोता की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 पर दीनापट्टी और चांदनी चौक के बीच रविवार की रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार दादा-पोता की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान भर्राही थाना क्षेत्र के तुलसीबारी मलिया, वार्ड नौ निवासी सिंहेश्वरी मंडल (60) और उनके पोते पुरुषोत्तम कुमार (22) के रूप में की गयी है। सिंहेश्वरी मंडल अपने पोते पुरुषोत्तम के साथ अपनी बेटी के यहां छठ का प्रसाद देने मुरलीगंज गये थे। वहां से लौटने के दौरान दीनापट्टी के पास अज्ञात वाहन चालक उनकी बाईक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।सं.प्रेमवार्ता