राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 11 2024 11:17AM सारण : ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौतछपरा, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार के सारण जिले में गोल्डनगंज -सोनपुर तथा छपरा-सीवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। सोनपुर राजकीय रेल थाना सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रेलखंड के अवतार नगर स्टेशन के समीप गोपालपुर रेलवे गुमटी के पास एक अज्ञात महिला (60) का शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। राजकीय रेल थाना छपरा जंक्शन सूत्रों ने बताया कि छपरा-सीवान रेलखंड के महेंद्र नाथ हाल्ट स्टेशन के समीप एक अज्ञात लगभग (40) का शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से मृतको की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता