राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 11 2024 11:32AM जमुई : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, तीन घायलजमुई, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान अयोध्या गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ रौनक तथा गौरव कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है। रविवार को रौनक का जन्मदिन था।जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद भंडरा गांव निवासी अपने दोस्त अंशु को छोड़ने के लिए सभी युवक अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भंडरा जा रहे थे। इसी दौरान जब वे नरियाना पुल के करीब से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उनके वाहन को चकमा दिया। जिस कारण उन सभी की बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर गिर गई। इस घटना पर रौनक और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भंडरा गांव निवासी अंशु कुमार ,खैरा निवासी सुजय कुमार तथा शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को जमुई के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।सं. प्रेमवार्ता