Saturday, Dec 7 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

छपरा, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बाड़ोपुर गांव निवासी विजेंद्र सिंह की पत्नी गायत्री देवी(63) अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से रविवार की देर रात को अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।इस घटना में उक्त महिला और उसका पुत्र दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल छपरा तथा सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं.प्रेम
वार्ता
image