राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 11 2024 4:06PM सारण : चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारछपरा, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि मणि सिरिसिया गांव में सूचना के आधार पर छापामारी कर दो अभियुक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वैश्य टोला गांव निवासी विकाश कुमार उर्फ मिशरी तथा टेहटी गांव निवासी सिट्टु कुमार को चोरी की एवं मोटरसाइकिल और चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पूर्व में लूटी गई दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।सं. प्रेमवार्ता