राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 11 2024 5:20PM कैमूर से हथियार समेत छह अपराधी गिरफ्तारभभुआ, 11 नवंबर (वार्ता) बिहार में कैमूर जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर मोहनियां थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्तौल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा मामूली मात्रा में हेरोइन एवं गांजा भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनीश, शाेहराब फारुखी, बारिश फारुखी, सद्दाम फारुखी, हकीम सुलेमानी और मनमोहन मुसहर के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।सं.सतीशवार्ता