Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण :चोरी, की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

छपरा, 14 नवम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र मे अक्टूबर माह में चोरी गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि परसा पोझी गांव निवासी जमीर साई ने 23 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल बाजार से चोरी हो गई है।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर परसा शंकर डीह गांव निवासी सन्नी कुमार के घर पर छापामारी कर उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
सं.प्रेम
वार्ता
image