Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सीतामढ़ी :52 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी, 19 नवंबर (वार्ता )बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने 52 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक गांजा तस्कर कार से नेपाल से गांजा लेकर मेजरगंज थाना के माधोपुर बॉर्डर से होते हुए सीतामढ़ी गुजरने वाला है।सूचना के आलोक में पुलिस वाहन जैसे ही माधोपुर बलुआ मोड़ के पास पहुंची तो एक बाईक पर दो व्यक्ति तेजी से पुलिस वाहन के बगल से निकले तथा उनके एक कार था। कार चालक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 12 बंडल में रखा 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड नं0-03 निवासी लखिन्द्र राय उर्फ लखन के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस संदर्भ में मेजरगंज थाना कांड सं0-390 / 24 धारा - 317 ( 5 ) बीएनएस एवं 8 / 20(b)(ii)(सी ) दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफतारी के लिये छापामारी की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता
image