Wednesday, Jan 15 2025 | Time 13:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे फहरा रहा है : राजीव रंजन

पटना, 21 नवंबर (वार्ता) जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे फहरा रहा है।
श्री प्रसाद ने कहा कि एक लाख 14 हज़ार 138 विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति उपलब्धियों की श्रृंखला की एक अविस्मरणीय कड़ी है। उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरियों का वायदा अमली जामा पहन रहा है, वहीं 2025 तक 12 लाख नौकरियों के साथ 34 लाख रोज़गार भी देकर राज्य एक कीर्तिमान गढ़ेगा।अपने कालजयी एवं युगांतकारी नेतृत्व में पिछले 19 वर्षों में श्री नीतीश कुमार ने विरासत में मिले राज्य को बदहाली एवं दमघोंटू वातावरण से निकाल कर संभावनाओं का प्रदेश बनाया है। बेहतर क़ानून व्यवस्था, शानदार आधारभूत संरचना, कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण, घर घर बिजली, पेयजल, शौचालय, नौकरियाँ, रोज़गार समेत बेशुमार उपलब्धियों के साथ अब निवेशकों द्वारा राज्य में उद्योग लगाने का कार्य भी जोर शोर से चल रहा है।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राज्य को दूसरा एम्स तो मिला ही, अब दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के ऑपरेशनल बनाने की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। वहीं पर्यटन एवं खेलकूद से जुड़ी आधारभूत संरचना ने भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। इसीलिए न्याय के साथ विकास का नीतीश मॉडल सर्वत्र अनुकरणीय है।
प्रेम सूरज
वार्ता
image