Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण :सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, दो घायल

छपरा, 25 नवंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी राजकुमार मांझी का पुत्र सूरज कुमार (26) अपने सगे भाई सुजीत कुमार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने फोरलेन के रास्ते से गड़खा जा रहा था।इसी दौरान विपरीत दिशा से जलालपुर थाना क्षेत्र के जूरन छपरा गांव निवासी राजदीप सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके कारण तीनों घायल हो गए।उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि दोनों घायलों की चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है ।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं.प्रेम
वार्ता
image