Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शहरबन्‍नी में मनाया गया लोजपा का 24वां स्थापना दिवस

खगड़िया, 28 नवंबर (वार्ता) राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्‍व में पार्टी का 24 वां स्‍थापना दिवस पार्टी के संस्‍थापक पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पद्म-भूषण रामविलास पासवान के पैतृक गांव खगड़ि‍या के शहरबन्‍नी में हर्षोउल्‍लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस के द्वारा पार्टी संस्‍थापक पद्म-भूषण रामविलास पासवान एवं दलित सेना के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पूर्व सांसद स्‍व. रामचन्‍द्र पासवान के प्रतिमा एवं स्‍मारक का अनावरण किया गया। दोनों नेताओं के प्रतिमा के अनावरण करने के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम अपने रामस्‍वरूप बड़े भाई श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की और अपनी जन्मस्थली शहरबन्‍नी अलौली विधान सभा जहां से हम दोनों भाई 1969 में रामविलास पासवान और 1977 में मेरी संसदीय और राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। यह शहरबन्नी गांव हम दोनों भाइयों के लिए और खासकर मेरे बड़े भाई रामविलास पासवान के लिए देवभूमि है।
श्री पारस ने कहा,मैंने अपने पूरे जीवनकाल में अपने बड़े भाई रामविलास पासवान का भरत बनकर सेवा किया। आज यहां हम अपने दोनों भाई रामस्‍वरूप रामविलास पासवान जी और लक्ष्‍मणरूपी रामचन्‍द्र पासवान जी के प्रतिमा का अनावरण कर और अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के प्रतिमा के आगे उनका चरण स्पर्श कर एवं नमन कर उनका आशीर्वाद लेकर अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का आज सभी पार्टी एवं दलित सेना के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ आगाज करता हूं।
रालोजपा अध्यक्ष ने कहा कि रामविलास पासवान के द्वारा 1983 में ही दलित सेना का निर्माण किया गया था। दलित सेना पूरे देश एवं खास करके बिहार में दलितो का बहुत बड़ा सशक्‍त संगठन है और हमारी पार्टी का सबसे ताकतवर फोर्स है। दलित सेना हमारी पार्टी और रामविलास पासवान की आत्‍मा है। इसलिए आज इतनी बड़े विशाल कार्यक्रम के माध्‍यम से मैं पूरे राज्‍य भर से आये हुए पार्टी एवं दलित सेना के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि आज से ही आप लोग 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी मे पूरी मुस्‍तैदी से और मजबूती से जुट जाएं। उन्‍होंने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से पूरी मजबूती से राज्‍य में विधान सभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी में आज से ही लग जाने को कहा।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता
image