राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 28 2024 8:16PM विधानसभा में अशोभनीय आचरण करने वाले राजद विधायक भाई वीरेंद्र की सदस्यता हो रद्द : अरविंदपटना ,28 नवंबर (वार्ता) जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक भाई वीरेंद्र के अशोभनीय आचरण को लेकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। श्री निषाद ने राजद विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र का आचरण एवं व्यवहार निहायत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अंदर जिस प्रकार से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर बैठने की नाकाम कोशिश की ये बिलकुल ही अमर्यादित व्यवहार है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अनुचित है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में भी ये देखा गया है कि राजद के विधायक विधानसभा के स्थापित नियमों की बारंबार अवहेलना करते हैं और सदन में बेवजह शोर-शराबा करते हैं। उन्होंने ‘इंडी’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान को खत्म करने का बेवजह आरोप लगाने वाले इस गठबंधन में शामिल पार्टियों एवं उनके नेता क्या भाई वीरेंद्र के अशोभनीय आचरण पर सार्वजनिक रुप से माफी मांगेंगे।प्रेम सूरज वार्ता