Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना में अगले साल 15 अगस्त से शुरू होगा मेट्रो रेल का परिचालन : सम्राट

पटना 28 नवंबर (वार्ता) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की कि पटना में अगले वर्ष 15 अगस्त से मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधानसभा में बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2024 को मंजूरी के लिए पेश करते हुए घोषणा की कि पटना में मेट्रो रेल का परिचालन अगले साल 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहायता दी जा रही है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट और संबंधित बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2024 दोनों को सदन में भोजनावकाश के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। श्री सहनी इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने विभाग की 3028.91 करोड़ रुपये की दूसरी अनुपूरक बजटीय मांग पर बहस का जवाब दे रहे थे।
श्री चौधरी ने बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2024 पेश किए जाने के दौरान कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 147.12 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि सहरसा में मत्स्यगंधा झील को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 97.61 करोड़ रुपये वहीं कैमूर जिले के करमचक इको टूरिज्म एडवेंचर हब के लिए 49.51 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने निर्धारित कार्य निपटाने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।
सूरज
वार्ता
image