राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 28 2024 8:59PM सारण में युवती का शव बरामदछपरा, 28 नवंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि चंवर में एक युवती का शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चंवर के पानी से बाहर निकाला। सूत्रों ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को ईट्ट बांध कर चंवर के पानी में फेंका गया था।पुलिस ने वहां मौजूद ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।सं प्रेमवार्ता