Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तेजस्वी की यात्रा का पहले भी कोई असर नहीं पड़ा था और आगे भी नहीं पड़ेगा: उमेश

पटना, 03 दिसंबर (वार्ता) बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा का पहले भी कोई असर नहीं पड़ा था और आगे भी नहीं पड़ेगा।
श्री कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ चार सीटों पर सिमटने के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी सभी चार सीटों पर चारों खाने चित्त होना इस बात का प्रमाण है कि श्री यादव की यात्रा पूरी तरह से बेअसर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि श्री यादव की झूठ फैलाओ यात्रा के सहारे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपना चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है लेकिन, सूबे के मतदाताओं को हकीकत समझ आ गया है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जनता ने एनडीए गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देकर यह बता है दिया कि नकारात्मक राजनीति करने वालों को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यदि यात्रा पर जाना ही है तो अपने माता-पिता के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा लेकर जाएं और जनता को अपने 15 सालों का काम भी गिनवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में हुए कामों का झूठा श्रेय बिटोरने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और अब बच्चा-बच्चा भी हरेक सच को समझता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस भी क्षेत्र में यात्रा के लिये जाएंगे वहाँ की चमचमाती सड़के, निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति और निर्भीक होकर साइकिल से स्कूल जाती बेटियाँ नीतीश सरकार के सुशासन का बखान करेगा लेकिन इसके लिए उन्हें पहले राजनीति का चश्मा उतारना होगा।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

26 Jan 2025 | 12:24 AM

पटना 25 जनवरी (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के अवैध धन शोधन मामले में महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक को हिरासती पूछताछ के लिए आज चार दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपे जाने का आदेश दिया।

see more..
image